आजा रे सांवरे आजा रे लिरिक्स भजन ( Aaja Re Sanwre Lyrics in Hindi ) -
छोड़ गए तुम हमको मोहन जग में किसके सहारे
टूट रही साँसों की डोरी अब तो दर्श दिखा रे
आजा रे साँवरे आजा रे
ज़ीवन में कुछ भी नहीं है बिन अब तुम्हारें
तेरे बिना ये मोहन किस काम का रे
किसके सहारे जियूँ अब में हे जग पालनहारे
आजा रे साँवरे आजा रे
श्याम तेरे नैना कारे कजरारे लिरिक्स भजन ( Shyam Tere Naina Lyrics in Hindi ) - Shyam Bhajan Khatu Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरा कस के पकड़ लो हाथ लिरिक्स भजन ( Mera Kas Ke Pakad Lo HaathLyrics in Hindi ) - Upasana Mehta Shyam Bhajan - Bhaktilok
आँखों को हर घड़ी है इंतज़ार तेरा
जीवन है रात काली कर दो सवेरा
अपने चाहने वालों को अब इतना ना तरसा रे
आजा रे साँवरे आजा रे
प्राण पखेरूँ चाहे अब हो भी जाएँ
ग़म बस रहेगा तुमसे हम मिल ना पाएँ
आके दरश दिखा दे या फिर प्राण मेरे ले जा रे
आजा रे साँवरे आजा रे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks