श्याम नाम अति मीठा है भजन लिरिक्स ( Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan Upasana Mehata.- Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

श्याम नाम अति मीठा है भजन लिरिक्स ( Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics in Hindi ) -

श्याम  नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है श्याम 
कोई बुला के देख ले
आ जाते है श्याम 
कोई बुला के देख ले।

जिस घर में अहंकार वहाँ
मेहमान कहाँ से आए
जिस मन में अभिमान वहॉँ
भगवान कहाँ से आए ।
अपने मन मंदिर में
ज्योत जगा के देख ले
आ जाते है श्याम 
कोई बुला के देख ले।
आधे नाम पे आ जाते
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते हैं श्याम कोई हो
मोल चुकाने वाला ।
कर्मा बेटी सा कोई
भोग लगा के देख ले
आ जाते है श्याम 
कोई बुला के देख ले।



मन भगवान का मंदिर है
यहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अनमोल मिला है 
इसे व्यर्थ गवा न देना ।
शीश झुके और प्रभु
मिले झुका के देख ले
आ जाते है श्याम 
कोई बुला के देख ले।

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !