श्याम नाम अति मीठा है भजन लिरिक्स ( Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics in Hindi ) -
श्याम नाम अति मीठा है
कोई गा के देख ले
आ जाते है श्याम
कोई बुला के देख ले
आ जाते है श्याम
कोई बुला के देख ले।
जिस घर में अहंकार वहाँ
मेहमान कहाँ से आए
जिस मन में अभिमान वहॉँ
भगवान कहाँ से आए ।
अपने मन मंदिर में
ज्योत जगा के देख ले
आ जाते है श्याम
कोई बुला के देख ले।
चेहरे चेहरे में नज़र आये चेहरा तेरा लिरिक्स भजन (Tera Chehra Lyrics in Hindi ) - New Shyam Bhajan Anjali Dwivedi - Bhaktilok
महफ़िल है श्याम आपकी लिरिक्स भजन ( Mehfil Hai Shyam Aapki Lyrics in Hindi ) - Raj Pareek New Khatu Shyam Bhajan - Bhaktilok
आधे नाम पे आ जाते
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते हैं श्याम कोई हो
मोल चुकाने वाला ।
कर्मा बेटी सा कोई
भोग लगा के देख ले
आ जाते है श्याम
कोई बुला के देख ले।
मन भगवान का मंदिर है
यहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अनमोल मिला है
इसे व्यर्थ गवा न देना ।
शीश झुके और प्रभु
मिले झुका के देख ले
आ जाते है श्याम
कोई बुला के देख ले।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks