मेरी आपकी कृपा से लिरिक्स ( Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Bhajan Lyrics in Hindi ) -
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से
सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।
पतवार के बिना ही
मेरी नाव चल रही है
हैरान है ज़माना
मंजिल भी मिल रही है
करता नहीं मैं कुछ भी
सब काम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।
तुम साथ हो जो मेरे
किस चीज की कमी है
तुम साथ हो जो मेरे
किस चीज की कमी है ।
किसी और चीज की अब
दरकार ही नहीं है
तेरे साथ से गुलाम अब
गुलफाम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।
मैं तो नहीं हूँ काबिल तेरा पार कैसे पाऊं
मैं तो नहीं हूँ काबिल
तेरा पार कैसे पाऊं ।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही सब ये कमाल हो रहा हैं ।
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।
मुझे हर कदम कदम पर
तूने दिया सहारा
मेरी ज़िन्दगी बदल दी
तूने करके एक इशारा
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।
तूफान आंधियों में
तूने है मुझको थामा
तुम कृष्ण बन के आए
मैं जब बना सुदामा
तेरा करम ये मुझ पर सरे आम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हैया
मेरा नाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ।
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है ।
Also read krishna Bhajan:-
- आ वे काहना आ मैं तां थक गई औसियाँ पा (Aa ve kahna aa main tan thak gayi osiyan pa Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan
- ऐसा है मेरा सांवरिया (Aisa Hai Mera Sanwariya Lyrics in Hindi) - साया बनकर हर पल मेरे साथ चलता है by Reshmi Sharma Shyam Bhajan
- ओवाळू आरती मदनगोपाळा आरती (Ovalu Aarti Madan Gopala Lyrics Aarti Lyrics in Hindi) - by Preeti JoshiKrishna Marathi Aarti
- कन्हैया तेरी बांकी अदाओं ने मारा (kanhaiya teri banki adaaon ne mara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- कान्हा की बांसुरी (Kanha Ki Bansuri Lyrics in Hindi) - Krishna Janmashtami by Subhangi Soni -
- गजब कर गई हाय ब्रज की राधा लिरिक्स (Gajab Kar Gayi Haye Braj Ki Radha Lyrics in Hindi) - Radha Krishna Bhajan Murad NagarJagran
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks