काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स (Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan Bhaktilok
( Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi ) -
ओ गिरिधर ओ कान्हा
ओ ग्वाला नंदलाला
मेरे मोहन मेरे कान्हा
तू आ ना तरसा ना ।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
नगरी हो अयोध्या सी (Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho ) -
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे (Kabhi Ruthna Na Mujhse Tu Shyam Sanware ) -
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है ।
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है ।।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
मन मोहन मैं तेरा दीवाना
गाउँ बस अब यही तराना ।
मन मोहन मैं तेरा दीवाना
गाउँ बस अब यही तराना ।
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा मै तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तू मेरा मै तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तुझको अपना मान लिया है
यह जीवन तेरे नाम किया है ।
तुझको अपना मान लिया है
यह जीवन तेरे नाम किया है ।
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है ।
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks