तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
रहमतों का निशाँ और क्या चाहिए,
तू कहे कुछ मुझे मैं कहूं कुछ तुझे,
और कुछ भी न इसके सिवा चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
चंद पल हमको देदे दीदार के,
ख़त्म करदे ये दिन इंतज़ार के,
सब ये परदे हटा सामने आ ज़रा,
अब तू ज़िद ही समझ या समझ प्रार्थना,
दर्द ए दिल को तुझी से दवा चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
इश्क़ या या जुनूं है या बंदगी,
नाम लिख दी तेरे अपनी ज़िन्दगी,
अब है बारी तेरी लाज रखना मेरी,
हंस ना दे ये जहां मेरे हालात पे,
गौर करना तुझे भी ज़रा चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
कब ये माँगा क सारा जहान दे,
मांग है ये बस थोड़ा ध्यान दे,
ये हंसी पल ना हो आज है कल ना हो,
ना बहाने बना और साहिल से तू,
अब तो सजदों का मिलना सिला चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
रहमतों का निशाँ और क्या चाहिए,
तू कहे कुछ मुझे मैं कहूं कुछ तुझे,
और कुछ भी न इसके सिवा चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
चंद पल हमको देदे दीदार के,
ख़त्म करदे ये दिन इंतज़ार के,
सब ये परदे हटा सामने आ ज़रा,
अब तू ज़िद ही समझ या समझ प्रार्थना,
दर्द ए दिल को तुझी से दवा चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
इश्क़ या या जुनूं है या बंदगी,
नाम लिख दी तेरे अपनी ज़िन्दगी,
अब है बारी तेरी लाज रखना मेरी,
हंस ना दे ये जहां मेरे हालात पे,
गौर करना तुझे भी ज़रा चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
कब ये माँगा क सारा जहान दे,
मांग है ये बस थोड़ा ध्यान दे,
ये हंसी पल ना हो आज है कल ना हो,
ना बहाने बना और साहिल से तू,
अब तो सजदों का मिलना सिला चाहिए,
|| तू मेरे रूबरू मैं तेरे रूबरू ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks