दीवारों पर गणेशजी को खींचने के लिए किस रंग का उपयोग करना चाहिए

Deepak Kumar Bind

दीवारों पर गणेशजी को खींचने के लिए किस रंग का उपयोग

 
दीवारों पर श्री गणेश जी की प्रतिमा बनाना न केवल दर्शन के लिए बल्कि हमें घर से बाहर जाते समय अगर  भगवान श्री गणेश का दर्शन मात्र  पाने  से शुभ माना जाता है। चुकी अगर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा दीवारों पर होगी तो हमें तुरंत ही  दर्शन मिल जायेंगे। आज के इस पोस्ट में मई यही बताने वाला हु की भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाने  में किन किन कलर का विशेष ध्यान रखना चाहिए।   
 

Which Color One Should Use To Draw Ganesha on Walls ? | दीवारों पर गणेशजी को खींचने के लिए किस रंग का उपयोग करना चाहिए?
Which Color One Should Use To Draw Ganesha on Walls ?
 

 भगवान श्री गणेश आज के समय में हर कोई भी काम करने के पहले सभी देवताओ में से सबसे पहले इन्ही का नाम आता है। लेकिन आप ने कभी सोचा है की भगवान श्री गणेश का नाम ही सबसे पहले क्यों आता है। भगवन श्री गणेश देवो के देव महादेव भगवान भोलेनाथ शिव शंकर के प्रथम पुत्र है। 

दोस्तों आज मैं आपको भगवान श्री गणेश की कुछ विशेष कलर के बिषय में चर्चा करने वाला हूँ। आज मैं कुछ मिक्स कलर के साथ श्री गणेश जी को दीवारों पर गणेशजी को खींचने के लिए किस रंग का उपयोग करना चाहिए? के बिषय में चर्चा करने वाला हु।

भगवान श्री गणेश को मुख्यतः ४ कलर सबसे प्रिय है।  जिसमे से पहला कलर आता है - गुलाबी ( Pink ) और दूसरा - लाल ( Red ) और तीसरे नंबर आता है पीला ( Yellow )  और चौथे नंबर पर आतां है - हरा (Green ). यही चार कलर को मिक्स करके अगर आप श्री गणेश जी की मूर्ति को दीवारों पर बनाते हो तो यह मूर्ति काफी सुन्दर दिखाई देगी। 



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !