चल माता के दरबार भजन इन हिंदी

Deepak Kumar Bind

  चल माता के दरबार

|| चल माता के दरबार ||
हम उसे मनायेगे कुछ फूल चड़ायेगे,
वो शिव पटरानी है वो वैष्णो रानी है,
|| चल माता के दरबार ||

वो शेरोवाली है वो भोली भाली है,
वो अपने बचो की करती रखवाली है
डोली में बेठा कर हम उसको घर लायेगे,
|| चल माता के दरबार ||

है जिसकी ज्योति से सारी दुनिया रोशन,
अब तरस जीवन में जो बरसादे सावन,
शरदा के फूलो में हम उसे झुलायेगे,
|| चल माता के दरबार ||

सब उसको प्यारे है नैनो के तारे है,
उनपर भी रहम करती जो जीवन हारे है,
उन चरणों में बेहती गंगा में न्हायेगे,
|| चल माता के दरबार ||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !