ये प्रयागराज है भजन - प्रयागराज गीत (प्रयागराज की महिमा) (Ye Prayagraj Hai Lyrics in Hindi) (Prayagraj ki Mahima)
(Verse 1)
ये प्रयागराज है, जहां इतिहास रचता,
गंगा-यमुना के तट पे हर कोई बसता।
संस्कृति, परंपरा की अमिट कहानी,
भारत के दिल की ये अमर निशानी।
(Chorus)
जय हो प्रयागराज, तेरा नाम अमर है,
तेरी मिट्टी में बसी हर धर्म की डगर है।
ज्ञान, भक्ति, और शक्ति का ये संगम,
हर दिल में बसा तेरा पावन परचम।
(Verse 2)
त्रिवेणी का संगम, जहां आत्मा नहाए,
सदियों से संतों का आशीर्वाद पाए।
कुंभ का मेला, जहां विश्व झुके,
हर श्रद्धालु के मन में प्रेम के दीप जले।
(Chorus)
जय हो प्रयागराज, तेरा नाम अमर है,
तेरी मिट्टी में बसी हर धर्म की डगर है।
ज्ञान, भक्ति, और शक्ति का ये संगम,
हर दिल में बसा तेरा पावन परचम।
(Bridge)
सरस्वती की धारा छुपी, पर अमर कहानी,
हर शब्द में बसती है उसकी जुबानी।
अकबर का किला, वो इतिहास की बात,
तेरे कण-कण में बसी अनगिनत सौगात।
(Verse 3)
इलाहाबाद से प्रयागराज का ये सफर,
तेरी धरती पे लिखी गई भारत की डगर।
शहीदों का खून, तेरा मान बढ़ाए,
हर युग में तेरा गौरव, जग को दिखाए।
(Chorus)
जय हो प्रयागराज, तेरा नाम अमर है,
तेरी मिट्टी में बसी हर धर्म की डगर है।
ज्ञान, भक्ति, और शक्ति का ये संगम,
हर दिल में बसा तेरा पावन परचम।
(Outro)
ये प्रयागराज है, जहां इतिहास रचता,
गंगा-यमुना के तट पे हर कोई बसता।
तेरी महिमा को प्रणाम करें सब,
भारत के दिल में तू सदा रहे अद्भुत।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks