चलो अयोध्या बन गया मंदिर राजतिलक अब होवेगा (Chalo Ayodhya Ban Gaya Mandir raajtilak ab hovega in Hindi)

Deepak Kumar Bind

चलो अयोध्या बन गया मंदिर राजतिलक अब होवेगा (Chalo Ayodhya Ban Gaya Mandir raajtilak ab hovega in Hindi)


चलो अयोध्या बन गया मंदिर,  राजतिलक अब होवेगा,

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, जय जय सियाराम बोलेगा।

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, भगवे की शान के दोडे़गा,

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, अयोध्या की और दोड़ेगा

मेरे राम जी हर एक बच्चा, जय जय सियाराम बोलेगा।।


सालासर से आये देखो, हनुमान भी अयोध्या में,

हाथों में कड़ताल लिए है, झूम झूम ये कहते हैं,

इस दुनिया में राम का नाम ही, किस्मत के ताले खोलेगा,

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, जय जय सियाराम बोलेगा।


खाटू नगर से श्याम पधारे, राम के दर्शन पाने को,

कलयुग में बजता है डंका, हार पे जीत दिलाने को,

राजतिलक मेरे प्रभु राम का, इस कलयुग में होवेगा,

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, जय जय सियाराम बोलेगा।


राजतिलक में महाकाल भी, उज्जैनी से आए है,

संग में लाए गौरा मैया, भूत प्रेत भी लाए है,

राम नाम का अलख जगेगा, तांडव शिव का होवेगा,

मेरे राम जी का बच्चा बच्चा, जय जय सियाराम बोलेगा।


चलो अयोध्या बन गया मंदिर,  राजतिलक अब होवेगा,

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, जय सियाराम बोलेगा।

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, भगवे की शान के दोडे़गा,

मेरे राम जी का हर एक बच्चा, अयोध्या की और दोड़ेगा

मेरे राम जी हर एक बच्चा, जय जय सियाराम बोलेगा।।


Tags

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !