यशोदा मां चोरी हो गयी(Yasoda maa chori ho gayi lyrics in hindi)

Deepak Kumar Bind

यशोदा मां चोरी हो गयी(Yasoda maa chori ho gayi lyrics in hindi)


तर्ज :- दरोगा जी चोरी होगई


यशोदा मां चोरी हो गयी,

गोरस जमा के मटकी छुपा के - 2

झट से मैं सोगई

यशोदा मां.....


कागज कलम दवात ले,

लिखलो रपट हमारी,

माखन मेरा चुराया 2

तेरा मदन मुरारी,

मां को जवाब क्या दूं मैया - 2

बरजोरी हो गयी।

यशोदा मां.....


लिखकर रपट यशोदा,

श्री कृष्ण को बुलाई,

नंद ने कचहरी में - 2

फैसला सुनाई,

कृष्ण को बांध दिए उखल में - 2

मजबूरी हो गयी,

यशोदा मां.....


उस दिन से सारी सखियां,

रोए कदंब के नीचे,

आजा मोहन मुरारी - 2

आंसु से तन को सीचे,

रोको कलम को प्यासा - 2

कुछ गलती होगयी।

यशोदा मां..... ।


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !