गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे (Gujar Jayega Jeewan Prabhu Ke Sahare Hindi Lyrics in Hindi) -
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..
भजन करले प्यारे भजन करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..||
वह चाहे तूफानों में नैया चला दे,
गरम रेत में प्यारे फूल खिला दे,
कर्मों का अपने जतन करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..||
वह सुनता है सबकी तेरी भी सुनेगा,
जीवन की राहों में संग चलेगा,
दूर तू दिल के कर ले भरम अपने सारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..||
माया के बंधन अपने कर ले तू ढीले,
प्रभु नाम का प्यारे अमृत तू पिले,
सेवा का सांचा नियम करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..||
चिंतन तू कर ले प्रभु का चिंता मिटेगी,
कहता है रोमी कोई कमी ना रहेगी,
संचित जहां में सच्चा धन कर ले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..||
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..
भजन करले प्यारे भजन करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..||
*** Singer - Sardar Romi Ji ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks