एक राम चाहिये लिरिक्स (Ek Ram Chahiye Lyrics in Hindi) - by Kailash Kher Shri ram Bhajan:-
एक राम चाहिये लिरिक्स (Ek Ram Chahiye Lyrics in Hindi) -
खौला खून नहीं जो तुम समझ लो उसको पानी है
इश्क जो रंग में रंगा नहीं तो फिर वो कैसी जवानी है
पाकिस्तान में त्रेतायुग वाला वो नाम चाहिए
पाकिस्तान में त्रेतायुग वाला वो नाम चाहिए ।।
सीता नहीं मिलेगी कैसे एक राम चाहिए
सीता नहीं मिलेगी कैसे राम चाहिए
बारूद बदन बन जाए इश्क़ बने चिंगारी
है एक हिंद का बेटा देखो सब पर भारी
तेरी शेर की छाती अपना लोहा मनवाना है
दुश्मन को तो बतला दे कितना बड़ा दीवाना है
गर्व हो प्यार पे ऐसा परिणाम चाहिए
गर्व हो प्यार पे ऐसा परिणाम चाहिए।।
सीता नहीं मिलेगी कैसे एक राम चाहिए
सीता नहीं मिलेगी कैसे राम चाहिए
एक और जरेगी लंका और मरेगा रावण
ना रहेगी बंजर धरती अब बरसेगा सावन
सेना सरहद सागर पर्वत भी रोक ना पायेगा
दिल दीवाना अपने सनम को साथ ही लेकर
डर जाए दुनिया ऐसा अंजाम चाहिए
सीता नहीं मिलेगी कैसे एक राम चाहिए
सीता नहीं मिलेगी कैसे राम चाहिए ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks