नवार्ण मंत्र की साधना विधि क्या है (What is the method of meditation of Navarna Mantra) :-
नवार्ण मंत्र की साधना विधि क्या है (What is the method of meditation of Navarna Mantra) :-
इस मंत्र की साधना में क्रमशः विनियोग न्यास ध्यान और उसके बाद मूल मंत्र का आरम्भ करना है। नवार्ण मन्त्र की सिद्धि 9 दिनो मे 1,25,000 मन्त्र जप से होती है। परंतु कोई साधक न कर पाये तो नित्य 1, 3, 5, 7, 11 या 21 माला मन्त्र जप करना उत्तम होगा। इस विधि से नवार्ण मन्त्र साधना सम्पन्न करने से सम्पूर्ण इच्छायें पूर्ण होती हैं। समस्त दु:ख, दारिद्री रोगादि समाप्त होते हैं और धन, समृद्धि का आगमन सहज रूप से होता है ।
कितने मंत्र का अनुष्ठान करना चाहिए :-
इस मंत्र का मूल अनुष्ठान 5 लाख मंत्रो का है।अगर आप चाहो तो इसका प्रथम अनुष्ठान 12 हजार मंत्रो का कर सकते है | यानी 120 माला का या फिर प्रतिदिन 9 माला भी कर सभी कार्य सफल बना सकते है ।
इसे भी पढ़े : -
- नवार्ण मंत्र जाप के लाभ हिंदी में (Benefits Navarna Mantra in Hindi)
- नवार्ण मंत्र और इसका अर्थ हिंदी में (Meaning of Navarna Mantra in Hindi)
- नवार्ण मंत्र की साधना कैसे करें (How to meditate on Navarna Mantra)
- नवार्ण मंत्र की साधना विधि क्या है (What is the method of meditation of Navarn
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks