साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम लिरिक्स (Sai Ram Sai Shyam Dukha Bhanjan Tero Naam Lyrics in Hindi) - Sai Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम लिरिक्स (Sai Ram Sai Shyam Dukha Bhanjan Tero Naam Lyrics in Hindi) - 


ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा

धरती पर रहकर प्रभु तुमने 

तन अंबर तक विस्तारा ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा


साई राम साई श्याम 

दुःख भंजन तेरौ नाम ।

हे साई नाथ तेरे आने से हुआ 

धन्य ये धरती धाम धाम ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा


ईश्वरीय आलोक लिए 

प्रभु मानव रूप धरे हो ।

चमत्कार ही चमत्कार से 

तुम संपूर्ण भरे हो ।

सौभाग्य जुड़े तब दर्शन का 

सौभाग्य मीले सुखकारा ॥

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ  

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।

धरती पर रहकर प्रभु तुमने 

तन अंबर तक विस्तारा 

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।


हम तो तुमसे जुड़कर बैठे 

नाते दुनिया वाले ।

रूप विराट दिखाकर तुमने 

मन अचरज मै ड़ाले ।

साईं नाथ हमे फिर लोटा दो 

वही सहज रूप मनहारा ॥

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।

धरती पर रहकर प्रभु तुमने 

तन अंबर तक विस्तारा ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रधा नमन हमारा ।


*** Singer - Ravindra Jain ***








Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !