प्रभु के नाम से बढ़कर सहारा और क्या होगा लिरिक्स (Prabhu ke naam se badkar sahara aur kya hoga Lyrics in Hindi) -
प्रभु के नाम से बढ़कर सहारा और क्या होगा
हरि के नाम से बढ़कर सहारा और क्या होगा॥
हजारों तर गए पापी प्रभु का नाम ले लेकर
अरे मानव ना क्यों तरता किनारा और क्या होगा
प्रभु के नाम से बढ़कर....||
बड़ी मतलब की दुनिया में दीवाना तू हुआ फिरता
अरे मानव संभल कर चल इशारा और क्या होगा
प्रभु के नाम से बढ़कर....||
किए जा काम भलाई के लिए जा नाम ईश्वर का
वह कण-कण में समाया है नजारा और क्या होगा
प्रभु के नाम से बढ़कर....||
बड़ा अनमोल जीवन है ना इसको यूं लुटा प्यारे
हरी से भी बड़ा दानी हमारा और क्या होगा
प्रभु के नाम से बढ़कर....||
*** SINGER - SUMAN SHARMA ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks