प्रभु का सहारा लिरिक्स (Prabhu ka sahara Lyrics in Hindi) -
सहारे अब सभी छूटे
ना कोई काम आया है
पकड़कर प्रभु तेरा दामन
तुझे अपना बनाया है।।
भरोसा दोस्तों पर था
यकीनन काम आयेंगे
मगर जब थी जरुरत तब
हमें सबने भुलाया है।।
देखकर दौर मुश्किल का
कलेजा कंप गया मेरा
मदद मांगी मैने सबसे
मगर कुछ ना पाया है।।
भूलकर स्वप्न सी दुनिया
हकीकत में मुसीबत थी
अचानक वक्त ने हमको
मुकद्दर तक सताया है ।।
लौटकर इस जमाने से
तेरे आंचल मे आया हूं
आज ‘आर्यन’ ने ह्रदय का
राज सारा बताया है ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks