मुझे राम से मिला दे बाला तू करदे किरपा (Mujhe Ram Se Mila De Bala Tu karde kirpa Lyrics in Hindi) -
मुझे राम से मिला दे
बाला तू करदे किरपा
तू है राम का दीवाना
जाने पता ठिकाना
देखि सिया ने भक्ति
बेटा तुम्हे ही माना
एक पल में ऋण चूका
दे बाला तू करदे किरपा
मुझे राम से मिला दे
जपता तू रोज माला
तेरा काम है निराला
तन पे सिंधुरी चोला
घर में प्रभु की माला
जपना मुझे सीखा दे
बाला तू करदे किरपा
मुझे राम से मिला दे
सदा राम नाम गावे
और नाम न सुहावे
श्री राम जब भुलावे
तू दोड़ा दोड़ा आवे
मेरा भी संग निभा दे
बाला तू करदे किरपा
मुझे राम से मिला दे
तेरे बाला दर पे आते
चरणों में सिर झुकाते
कैलाश पास रह के
सदा थारी महिमा गाते
ओ पाठ तू पड़ा दे
बाला तू करदे किरपा
मुझे राम से मिला दे ||
*** Singer - Rajendra Deep ***
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks