टॉप 10 राम भजन (Top 10 Ram Bhajan List)
1. सीता राम सीता राम सीताराम कहिये (Sita Ram Sita Ram Sita Ram Kahiye Lyrics in Hindi) -
सीता राम सीता राम
सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये।
मुख में हो राम नाम
राम सेवा हाथ में
तू अकेला नाहिं प्यारे
राम तेरे साथ में ।
विधि का विधान जान
हानि लाभ सहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ॥
सीता राम सीता राम
सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ।
किया अभिमान तो फिर
मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वही जो
श्री रामजी को भायेगा ।
फल आशा त्याग
शुभ कर्म करते रहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ॥
सीता राम सीता राम
सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ।
ज़िन्दगी की डोर सौंप
हाथ दीनानाथ के
महलों मे राखे चाहे
झोंपड़ी मे वास दे ।
धन्यवाद निर्विवाद
राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ॥
सीता राम सीता राम
सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ।
आशा एक रामजी से
दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक रामजी से
दूजे नाते तोड़ दे ।
साधु संग राम रंग
अंग अंग रंगिये
काम रस त्याग प्यारे
राम रस पगिये ॥
सीता राम सीता राम
सीताराम कहिये
जाहि विधि राखे राम
ताहि विधि रहिये ।
2. तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाम मेरे अलबेले राम (Teri Marji Ka Mai Hu Gulam Mere Alabele Ram Lyrics in Hindi) -
तेरी मर्ज़ी का में हूँ
गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम
जो भी करले हम है
तुम पार न्योचछवर
दौलत मेरी तेरा नाम मेरे अलबेले राम
अलबेले राम मेरे मतवाले श्याम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ
गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
तक भी गया हूँ इस लंबे सफ़र मे
मेरा जीना हुआ है
हराम मेरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ
गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
तेरी रज़ा मे अब करली है राज़ी
हमे दे दो सजाया एनाम
मेरे अलबेले राम
तेरी मर्ज़ी का में हूँ
गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
अलबेले राम मेरे अलबेले राम मेरे
तेरी मर्ज़ी का में हूँ
गुलाम ओ मेरे अलबेले राम
3. राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स (Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics) -
4. हमने आँगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान लिरिक्स (Humne Aangan Nahi Buhara Lyrics in Hindi) -
हमने आँगन नहीं बुहारा
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान
चंचल मन को नहीं संभाला
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान…
हर कोने कल्मष कषाय की
लगी हुई है ढेरी
नहीं ज्ञान की किरण
कहीं भी हर कोठरी अँधेरी
आँगन चौबारा अँधियारा
आँगन चौबारा अँधियारा
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान…
हृदय हमारा पिघल ना पाया
जब देखा दुखियारा
किसी पन्थ भूले ने हमसे
पाया नहीं सहारा
सूखी है करुणा की धारा
सूखी है करुणा की धारा
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान…
अन्तर के पट खोल देख लो
ईश्वर पास मिलेगा
हर प्राणी में ही परमेश्वर
का आभास मिलेगा
सच्चे मन से नहीं पुकारा
सच्चे मन से नहीं पुकारा
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान…
निर्मल मन हो तो रघुनायक
शबरी के घर जाते
श्याम सूर की बाँह पकड़ते
साग विदुर घर खाते
इस पर हमने नहीं विचारा
इस पर हमने नहीं विचारा
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान…
हमने आँगन नहीं बुहारा
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान
चंचल मन को नहीं संभाला
कैसे आयेंगे भगवान
कैसे आयेंगे भगवान…
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks