जय जय जय हनुमान गोसाई लिरिक्स (Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics in Hindi) -
बेगी हरो हनुमान महाप्रभु
जो कछु संकट होय हमारो
कौन सो संकट मोर गरीब को
जो तुम से नहीं जात है टारो ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
तन में तुम्हरे शक्ति विराजे
मन भक्ति से भीना
जो जन तुम्हरी शरण में आये
जो जन तुम्हरी शरण में आये
दुख दरद हर लीना हनुमत
दुख दरद हर लीना
महावीर प्रभु हम दुखियन के
तुम हो गरीब निवाज हनुमत
तुम हो गरीब निवाज हनुमत
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
राम लखन वैदेही तुम पर
सदा रहे हर्षाये
हृदय चीर के राम सिया का
हृदय चीर के राम सिया का
दर्शन दिया कराए हनुमत
दर्शन दिया कराए
दोऊ कर जोड़ अरज हनुमंता
कहियो प्रभु से आज हनुमत
कहियो प्रभु से आज
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
राम भजन के तुम हो रसिया
जाने दुनिया सारी
वंदन करते तेरा हनुमत
वंदन करते तेरा हनुमत
इस जग के नर नारी
इस जग के नर नारी
राम नाम जप के हनुमंता
बने भक्त सरताज हनुमत
बने भक्त सरताज ।
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ।
*** Singer - HARIHARAN I GULSHAN KUMAR ***
read more:-
- राम दीवाना हो मस्ताना झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwaana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali Lyrics in Hindi) - Hanuman Bhajan
- वीरो में वीर तुम हो बजरंग बली है नाम (Veero Mein Veer Bajrang Bali Lyrics in Hindi) - Hanuman Bhajan Sunny Hari
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks