बांके की बांकी मुरली(Banke Ki Banki Murli Lyrics in Hindi):-
Song:बांके की बांकी मुरली(Banke Ki Banki Murli Lyrics in Hindi)
Singer: Ritu Panchal - 9990230024 - 9278136410
Music: Lovely Sharma
Lyricist: Ravinder Bawra
Video: Shyam Creations -9919805072
Category: Hindi Devotional (Krishna Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki
बांके की बांकी मुरली(Banke Ki Banki Murli Lyrics in Hindi):-
बांका मुकुट है शीश पे जा के, बांके नैन चले मतवारे
बांकी गलिन में खड्यो हैं बांका, बांकी मुरली अधरं पर धारे
बांके की बांकी मुरली और बांकी नगरिया है
प्यारे जाके देख ले वृन्दावन मेरा बांके सांवरिया है
मेरा बांके सांवरिया है
याकि बांकी नगरिया है
बांके की बांकी गलियां हैं बांके सभी पुजारी
लकुटिया बांकी लेकर खड़े हैं बांके बिहारी
बांके जा के ग्वाल बाल और बांकी गुजरिया है
प्यारे जाके देख ले वृन्दावन मेरा बांके सांवरिया है
बांके की बांकी झांकी है शोभा बड़ी निराली
बांके की बांकी लट है देखो काली घुंघराली
बांका मुकुट है शीश पे इनके बांकी नजरिया है
प्यारे जाके देख ले वृन्दावन मेरा बांके सांवरिया है
बांके का बांका पटका बांकी कट काछी पहने
कानो में कुण्डल बांके गले में बांके गहने
छवि देख इनके चरणों में कटे उमरिया है
प्यारे जाके देख ले वृन्दावन मेरा बांके सांवरिया है
रविंदर इसके दर का तू बन जा आज भिखारी
जपे जा राधे राधे जपे जा कुञ्ज बिहारी
इसी नाम से भर ले प्यारे अपनी गगरिया है
प्यारे जाके देख ले वृन्दावन मेरा बांके सांवरिया है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks