बनाएंगे मंदिर लिरिक्स(Banayenge Mandir Lyrics in Hindi) -
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
सपना ये पूरा करके रहेंगे
हमने है मन में ठाना
हर हद को हम पार करेंगे
देखेगा ये ज़माना
हम तेरे है दीवाने
आये जलवा दिखने
मिटने न देंगे नाम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
नस नस में जो खून बहे है
खून तुम्हारे नाम का
हिन्दू धरम का बच्चा बच्चा
प्रभु तुम्हारे काम का
अब हमे नहीं होश
दिन में है जोश
अब कुछ भी हो अंजाम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो
जब तक मंदिर बने न तेरे
चैन से न बैठेंगे
गोली खंजर कुछ भी चले हम
सिने पर झेलेंगे
हम सच्चे तेरे भक्त
बड़े इरादों के सख्त
ये पूरा करेंगे काम
बनाएंगे मंदिर
कसम तुम्हारी
राम प्राण से प्यारा है
अवधपुरी का धाम
बनाएंगे मंदिर जय हो ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks