राम मेरे सगे (Ram Mere Sage Lyrics in Hindi) -
सुख के सब साथी दुख में ना कोई
सुख के सब साथी दुख में ना कोई
मेरे राम मेरे राम
तेरा नाम एक सच्चा दूजा न कोई
सुख के सब साथी
दुखो में ना कोई पर सुखो में है सारे
दिल हो अकेला तब छुपे है सहारे
छुपे वो सारे जो करते वे वादे
तुम्हारे साथ हर दुख में चलेंगे
कहाँ है वो लोग, बोलो कहाँ है वो बातें?
कहाँ पे है सारे खोकले से वादे?
कहां पे है दावे जो करते थे सारे
साथ तेरे रहेंगे तू हाथ तो बढ़ा दे
टूटा था ये दिल हुआ बड़ी मुश्किल
जोड़ के ये दिल किया चैन हासिल
मिले कुछ लोग जो बने उन्होंने उम्मीद की
पर साथ में उम्मीद के वो टूट गए दिल
दिल सारे जोड़े 'गर पास में ख़ज़ाने'
कर के दिखावा तेरे चूमते तराने
बुरे हो हालात तब वही तेरे खास
रिश्तों को तोड़ने के ढूंढते बहाने
करते भरोसे की बातें बड़ी सामने
टिके ना भरोसे पे रिश्ते तमाम ये
करना ना भरोसा ना तू मीठी सी जुबान पे
रख लो उम्मीद बस प्रभु श्री राम से
होना जज़्बाती न जमाना है कसाई का
काटेंगे भरोसा न जमाना है सच्चाई का
राम तेरे साधु बाकी लोगों की ये भेद
रिश्तों में ढूंढेगी खुद का ही फायदा
सुख के सब साथी दुख में ना कोई
सुख के सब साथी दुख में ना कोई
मेरे राम मेरे राम
तेरा नाम एक सच्चा दूजा न कोई
सुख के सब साथी न कोई
होना जज़्बाती न जमाना है कसाई का
काटेंगे भरोसा न जमाना है सच्चाई का
राम तेरे साधु बाकी लोगों की ये भेद
रिश्तों में ढूंढेगी खुद का ही फ़ायदा (x2)
- Song: Ram Mere Sage
- Rap & Lyrics: Narci
- Singer: Mohammed Rafi
- Music, Mixing & Mastering: Narci
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks