गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स (Gurudev Meri Naiya Us Par Laga Dena Lyrics in Hindi) -
गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना
महाराज मेरी नैया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा लेना
दलबल के माया घेरे जो मुझे आकर
तुम देखते ना रहना झट आके बचा लेना..||
संभव है झंझटो में तुमको न भूल जाऊ
तुम नाथ दया करके मुझको ना भुला देना..||
तुम देव हो मै सेवक तुम इष्ट मै उपासक
चरणों में पड़ा तेरे हे नाथ निभा लेना..||
गुरुदेव मेरी नैया उस पार लगा देना
महाराज मेरी नैया उस पार लगा देना
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा लेना ||
- Singer - Rajkumar Vinayak
- Song - Gurudev Meri Naiya Us paar laga dena
- Artist - Hansraj Railhan, Ashok Narang
- Music - Toni Sharma
- Label : Sonotek Cassettes
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks