मन मरया ममता मुई जहं गई सब छूटी दोहे का अर्थ(Man Maraya Mamata Mui Janh Gayi Sab Chhuti Dohe Ka Arth in Hindi):-
मन मरया ममता मुई, जहं गई सब छूटी।
जोगी था सो रमि गया, आसणि रही बिभूति ।
मन मरया ममता मुई जहं गई सब छूटी दोहे का अर्थ(Man Maraya Mamata Mui Janh Gayi Sab Chhuti Dohe Ka Arth in Hindi):-
मन को मार डाला ममता भी समाप्त हो गई अहंकार सब नष्ट हो गया जो योगी था वह तो यहाँ से चला गया अब आसन पर उसकी भस्म – विभूति पड़ी रह गई अर्थात संसार में केवल उसका यश रह गया।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks