एक ही बार परखिये ना वा बारम्बार दोहे का अर्थ(Ek Hi Bar Parakhiye Na Va Barambaar Dohe Ka Arth in Hindi):-
एक ही बार परखिये ना वा बारम्बार ।बालू तो हू किरकिरी जो छानै सौ बार।
एक ही बार परखिये ना वा बारम्बार दोहे का अर्थ(Ek Hi Bar Parakhiye Na Va Barambaar Dohe Ka Arth in Hindi):-
किसी व्यक्ति को बस ठीक ठीक एक बार ही परख लो तो उसे बार बार परखने की आवश्यकता न होगी। रेत को अगर सौ बार भी छाना जाए तो भी उसकी किरकिराहट दूर न होगी – इसी प्रकार मूढ़ दुर्जन को बार बार भी परखो तब भी वह अपनी मूढ़ता दुष्टता से भरा वैसा ही मिलेगा। किन्तु सही व्यक्ति की परख एक बार में ही हो जाती है !
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks