बिन रखवाले बाहिरा चिड़िये खाया खेत दोहे का अर्थ(Bin Rakhwale Bahira Chidiye Khaya Khet Dohe Ka Arth in Hindi):-
बिन रखवाले बाहिरा चिड़िये खाया खेत ।
आधा परधा ऊबरै, चेती सकै तो चेत ।
बिन रखवाले बाहिरा चिड़िये खाया खेत दोहे का अर्थ(Bin Rakhwale Bahira Chidiye Khaya Khet Dohe Ka Arth in Hindi):-
रखवाले के बिना बाहर से चिड़ियों ने खेत खा लिया। कुछ खेत अब भी बचा है – यदि सावधान हो सकते हो तो हो जाओ – उसे बचा लो ! जीवन में असावधानी के कारण इंसान बहुत कुछ गँवा देता है – उसे खबर भी नहीं लगती – नुक्सान हो चुका होता है – यदि हम सावधानी बरतें तो कितने नुक्सान से बच सकते हैं ! इसलिए जागरूक होना है हर इंसान को - जैसे पराली जलाने की सावधानी बरतते तो दिल्ली में भयंकर वायु प्रदूषण से बचते पर – अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत !
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks