पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे (Pakad Lo Hath Banwari Nahi To Doob Jaunga Lyrics in Hindi) -
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगेपकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगीहमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी।पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगेपकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।।धरी है पाप की गठरी हमारे सर पे ये भारीधरी है पाप की गठरी हमारे सर पे ये भारी।वजन पापो का है भारी इसे कैसे उठाऐंगेवजन पापो का है भारी इसे कैसे उठाऐंगे।पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगेपकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।।तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे हैतुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे है।जमाने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगेजमाने की तरफ देखो इसे कैसे निभाएंगे।पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगेपकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।।दर्दे दिल की कहे किससे सहारा ना कोई देगा 2सुनोगे आप ही मोहन और किसको सुनाऐंगे 2पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।। 2फसी है भवँर में नैया प्रभु अब डूब जाएगी2खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाये 2पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।। 2पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे 2हमारा कुछ ना बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी 2पकड़ लों हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks