नैनन में श्याम समाए गयो (Nainan Mein Shyam Samayego Lyrics in Hindi) -
नैनन में श्याम समाए गयोमोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ।लुट जाउंगी श्याम तेरी लटकन पेबिक जाउंगी लाल तेरी मटकन पे ।मोरे कैल गरारे भाए गयोमोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ॥मर जाउंगी काहन तेरी अधरन पेमिल जाउंगी तेरे नैनन पे ।वो तो तिर्शी नज़र चलाए गयोमोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ॥बलिहारी कुंवर तेरी अलकन पेतेरी बेसर की मोती छलकन पे ।सपने में कहा पत्राए गायोमोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ॥पागल को प्यारो वो नंदलालादीवाना भाए है जाके सब ग्वाला ।वो तो मधुर मधुर मुस्काये गायोमोहे प्रेम का रोग लगाए गयो ॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks