ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है भजन लिरिक्स (Ye Tera Karam Hai Bhole Lyrics in Hindi) -
ये तेरा करम है भोले
मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले
मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है
मेरी बात जो बनी है ||
मुझे खाक से उठाके
फ़लक पे बिठा दिया है
किस्मत का खोटा
सिक्का तूने चला दिया है
ये रहमत क्या कम है
भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले
मेरी बात जो बनी है ||
मेरी जिंदगी ये भोले
पहले नही थी आसान
दर तेरे जब से आया
पलटा दिया है पासा
तेरे दर्शन में दम है
भोले मेरी बात जो बनी है
ये तेरा करम है भोले
मेरी बात जो बनी है ||
ये तेरा करम है भोले
मेरी बात जो बनी है
हुए तेरे मुरीद हम है
मेरी बात जो बनी है ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks