फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स (Fariyad Meri Sunkar Bholenath Chale Aana lyrics in Hindi) - Raj Pareek Shiv Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 

फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना लिरिक्स (Fariyad Meri Sunkar Bholenath Chale Aana lyrics in Hindi) - 


फरियाद मेरी सुनकेभोले नाथ चले आना

नित ध्यान धरूँ तेरा बिगड़ी को बना जाना

फरियाद मेरी सुनके.....||


तुझे अपना समझकर मैंफरियाद सुनाते है

तेरे दर पे आकर मैं  नित धुनी रमाता हु

क्यूँ भूल गये भगवन मुझे  समझ के बेगाना

फरियाद मेरी सूनके......||


मेरी नाव भंवर डोले तुम्ही तो खेवैया हो

जग के रखवाले तुम तुम ही तो कन्हियाँ हो

कर बैल सवारी तुम भव पार लगा देना

फरियाद मेरी सूनके.....||


तुम बिन ना कोई मेरा अब नाथ सहारा है

इस जीवन को मैने तुझ पर ही वारा है

मर्जी है तेरी बाबा अच्छा नही तड़पाना

फरियाद मेरी सुनके......||


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !