ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा लिरिक्स (zindagi se har musibat shyam talega Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan Vivek Sharma - Bhaktilok

Suraj

ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा लिरिक्स (zindagi se har musibat shyam talega Lyrics in Hindi) - 


ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा
आज तक जिसने सम्भाला वही सम्भालेगा...||

हर घडी हर पल जो तेरा ध्यान रखता है
जग के आगे हर दफा सम्मान रखता है
कैसे तूने सोचा वो तुझको भुला देगा
ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा...||

जो भी दे लेले ख़ुशी से तर्क ना करना
कण मिले या घण मिले तू फर्क ना करना
जितनी झोली में ज़रूरत उतना डालेगा
ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा...||

की प्रभु ने हर मुसीबत चुटकियों में हल
श्याम के आगे ना चलता मुश्किलों का बल
तेरी कमज़ोरी को ये ताक़त बना देगा
ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा...||

डूब जाए नाव तेरी है नहीं मुमकिन
कह दे माधव कुछ नहीं तू सांवरे के बिन
बीच मझधारों को ये साहिल बना देगा
ज़िन्दगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा...||


*** Singer - Vivek Sharma ***


Also Read new shyam bhajan:-



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !