लीजो अपनी शरण में देवा करता रहू निश दिन तेरी सेवा लिरिक्स (Lijo Aapni Sharan Me Deva Lyrics in Hindi) -
लीजो अपनी शरण में देवा
करता रहू निश दिन तेरी सेवा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश...||
विघ्न हरन हे शिव के नंदन
काट दो मेरे भव के बंधन
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश...||
पाप मुक्ति का तुम से है अड़चन
करो स्वीकार गणेश तेरी जय हो श्री गणेश
मेरा तुम से यह है कहना
गणपति ज्ञान मेरा तुम रखना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश...||
मेरे बिगड़े काम बनाना दूर कभी मुझसे न जाना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश...||
सचे सहायक तुम जग माना
बाकी वैरी सकल जमाना
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश...||
आन वसो मेरे मन में गणेशा
काट दो मेरे सकल कलेशा
जय हो श्री गणेश तेरी जय हो श्री गणेश...||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks