दुनिया चले न श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना भजन लिरिक्स (Duniya chale na shri ram ke bina lyrics in Hindi) -
।। दोहा ।।
राम नगरिया राम की बसे गंग की तीर।
अटल राज महाराज की चौकी हनुमत वीर।
दुनिया चले न श्री राम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना। २।
जब से रामायण पढ़ली है
एक बात मैंने समझली है।
रावण मर ने श्री राम के बिना
लंका जले हनुमान बिना।
दुनिया चले न श्री राम के बिना ||
लक्मण का बचना मुश्किल था
कोन बूटी लाने के काबिल था।
लक्मण बचे ना श्री राम के बिना
बूटी मिले ना हनुमान के बिना।
दुनिया चले न श्री राम के बिना ||
सीता हरण की कहानी सुनो
बनवारी मेरी जुबानी सुनो।
वापस मिले ना श्री राम के बिना
पता चले ना हनुमान के बिना।
दुनिया चले न श्री राम के बिना ||
बैठे सिंगासन पर श्री राम जी
चरणों बैठे है हनुमान जी।
मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना।
दुनिया चले न श्री राम के बिना ||
दुनिया चले न श्री राम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना। २।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks