छांव तेरी चुनरी की है मेरे परिवार पे।
वारी वारी जाऊं मैं मैया तेरे प्यार पे।
हर बरस बुलाती है हमको अपने द्वार पे।
वारी वारी जाऊं मैं मैया तेरे प्यार पे।
सांचा तेरा नाम मां ऊंचा तेरा धाम मा।
सबके करे काम मां हो सुबह या शाम मां।
तेरी कृपा बरसे मां सारे संसार पे।
हर बरस बुलाती है हमको अपने द्वार पे।
छांव तेरी चुनरी की है मेरे परिवार पे।
वारी वारी जाऊं मैं मैया तेरे प्यार पे।
सर पर तेरा हाथ मा तु है सदा साथ मां।
माने मेरी बात मां दिन हो या रात मा।
हम तेरे भरोसे पे तेरे एतबार पे।
हर बरस बुलाती है हमको अपने द्वार पे।
छांव तेरी चुनरी की है मेरे परिवार पे।
वारी वारी जाऊं मैं मैया तेरे प्यार पे।
दे दया का दान मां करती कल्याण मां।
तुम बड़ी महान मां पूजता जहान मां।
घर मेरे आई नवरात्रि के त्यौहार पे।
हर बरस बुलाती है हमको अपने द्वार पे।
छांव तेरी चुनरी की है मेरे परिवार पे।
वारी वारी जाऊं मैं मैया तेरे प्यार पे।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks