चलो रे दीवानो भोले बाबा कि नगरिया लिरिक्स (Chalo Re Diwano Bhole Baba Ki Nagariya Lyrics in Hindi) -
चलो रे दीवानो भोले बाबा कि नगरिया
वो तो दानी बड़े हैं वो दाता बड़े
मेंरे भोले बाबा भोले बाबा
चलो रे दीवानो....
बाबा है दुखियो के वाली
दर से ना जाये कोई खाली
कर दे दया भोले बाबा हरदम
कहता है हर एक सवाली हो
मुझपे भोले बाबा नजरे करम हो
हो जाये बेडा पार हो ..
चलो रे दीवानो...
हर दिल के राज जानते है बाबा
हर किसी को पहचानते है बाबा
जिसने जो भी माँगा है आकर
झोली भर देते है मेरे बाबा
और ना कोई ऐसा जग में
दुनिया में भगवान हो
चलो रे दीवानो......||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks