ऐ साँसों शिव की याद बिना भजन लिरिक्स (Ae Saanson Shiv Ki Yaad Bina Lyrics in Hindi) -
ऐ साँसों शिव की याद बिनाचलते रहना किस काम का हैमेरे प्राणो प्रभु के प्यार बिनातन में रहना बस नाम का हैऐ साँसों शिव की याद बिनाप्यासी धरती की प्यास बुझेबादल बरसे बरसात बनेमुख से शिव का अमृत बरसेजब मन हरसे ताब बात बनेगुणगान किया न भगवान कागुणगान किया न भगवान कागाते रहना किस काम का हैऐ साँसों शिव की याद बिनादुनिया में लाखो आते हैआते और जाते रहते हैपर अमर जो उपकार करेऔर दिल से सेवा करते हैमेरे मन ईश्वर के जाने बिनामेरे मन ईश्वर के जाने बिनाफिरते रहना किस काम का हैऐ साँसों शिव की याद बिनाचलते रहना किस काम का हैमेरे प्राणो प्रभु के प्यार बिनातन में रहना बस नाम का हैऐ साँसों शिव की याद बिना ||
Also Read Bholenath Bhajan:
इन आँखों में सूरत है तेरी भोले (In aankhon me soorat hai teri bhole Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan by ANURADHA PAUDWAL - तुझ संग लगी है कैसी लगन (Tujh Sang Lagi Hai Kaisi Lagan Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan SHEKHAR JAISWAL
दूल्हा बने है बाबा (Dulha Bane Hai Baba Lyrics in Hindi) - Bholenath Bhajan
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks