तेरा भवन सजा जिन फूलों से भजन इन हिंदी लिरिक्स
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ....।।
उन फूलों को देवता नमन करे
तेरी माला बनी जिन फूलों की
तू झूलती जिनमे माला पहन
क्या शान है माँ उन झूलों की
कभी वैसी दया हम पर होगी
तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ।
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ....।।
कुछ फूल जो साची निष्ठा के
तेरी पावन पिण्डिया पे है चढ़े
तेरी महक में उनकी महक घुली
ये भाग्यवान है सबसे बड़े
हर भाग्य की रेखा बदलने की
दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ।
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ....।।
नित गगन की छत से सतरंगे
तेरे मंदिरो पे फूल है बरसे माँ
उन फूलो को माथे लगाने को
तेरे नाम के दिवाने तरसे माँ
“लख्खा” पे रहेगी तेरी दया
“निर्दोष” को ये विश्वास है माँ।
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ....!!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks