सब मिल के बजाओ ताली मेरी मैया करेंगी रखवाली लिरिक्स (Sab Mil ke Bajao Tali Meri Maiya Karegi Rakhwali Lyrics in Hindi) -
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली ||
अंदर मां का भवन बाहर लांगुर खड़े
ऊपर भैरव बाबा बलशाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली ||
यहां ब्रम्हा भी हैं यहां विष्णु भी हैं
भोले बाबा जी हैं बलशाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली ||
मां को ऐसे सजाओ जैसा कोई न सजा
मां को चुनरी ओढ़ाओ लाल वाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली ||
मां ने तन भी दिया मां ने मन भी दिया
मां ने किस्मत जगा दी हमारी
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली ||
मां को भेंट चढ़ाओ मां को भोग लगाओ
मां से झोली भरा लो खाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली ||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks