जीवन तो भैया एक रेल है लिरिक्स भजन इन हिंदी
जीवन तो भैया एक रेल है
कभी पेसेंजर कभी मैल है
जीवन तो भैया एक रेल हैं
कभी पेसेंजर कभी मैल है....||
सुख दुख की पटरी पे दौड़ लगाती है
मंज़िल तक हमको पहुचाती है
सांसो का इसमे जब तक तेल है
कभी पेसेंजर कभी मेल है
जीवन तो भैया एक रेल हैं
कभी पेसेंजर कभी मेल है....||
अच्छे कर्मो की टिकट कटा लेना
पूछे तो टीटी दिखला देना
बिना टिकट तो सीधी जैल है
कभी पेसेंजर कभी मेल है
जीवन तो भैया एक रेल हैं
कभी पेसेंजर कभी मेल है....||
रिश्ते भी बनते और बिगड़ते है
यात्री जो चढ़ते और उतरते है
मैय्या के सिग्नल का ये खेल है
कभी पेसेंजर कभी मैल है
जीवन तो भैया एक रेल हैं
कभी पेसेंजर कभी मैल है....||
जीवन तो भैया एक रेल है
कभी पेसेंजर कभी मैल है
जीवन तो भैया एक रेल हैं
कभी पेसेंजर कभी मैल है....||
Also Read Shree Krishna Bhajan:-
- कन्हैया तेरी बांकी अदाओं ने मारा (kanhaiya teri banki adaaon ne mara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- जब से नैन लड़े गिरधर से (Jab Se Nain Lade Giradhar Se Lyrics in Hindi) - krishna Bhajan -
- जोगन बन जाऊंगी कान्हा तेरे कारण (Jogan ban jaungi kanha tere kaaran Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
- तू विश्वास कर (Tu vishwas kar Lyrics in Hindi) - by Maanya Arora Krishna Bhajan -
- तेरे तो नैन कजरारे बावला हमको कर डाला (Tere To Nain Kajrare Lyrics in Hindi) - Bawla Mann Krishna Bhajan -
- भज मन राधे गोविंदा लिरिक्स (Bhaj Man Radhe Govinda Bhajan Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan by Achyuta Gopi -
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks