छोड़ कर संसार जब तू जाएगा भजन लिरिक्स (chod kar sansaar jab tu jaayega Lyrics in Hindi) - Shaym Veer Ragav - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा भजन लिरिक्स (chod kar sansaar jab tu jaayega Lyrics in Hindi) - 


छोड़ कर संसार जब तू जाएगा

कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।


गर प्रभु का भजन किया ना 

सत्संग किया ना दो घड़ियाँ

यमदूत लगा कर तुझको 

ले जाएगा हथकडिया।

कौन छुडाएगा कोई ना 

साथी तेरा साथ निभाएगा॥


भगवान मेरी नईया उस पार लगा देना भजन लिरिक्स -


इस पेट भरण की खातिर 

तू पाप कमाता निसदिन

समसान में लकड़ी रख कर 

तेरे आग लगेगी इकदिन।

ख़ाक हो जाएगा कोई ना 

साथी तेरा साथ निभाएगा॥


सत्संग की गंगा है यह 

तू इस में लगाले गोता

वरना संसार से इकदिन 

जाएगा तू भी रोता।

फिर पछतायेगा कोई ना 

साथी तेरा साथ निभाएगा॥


क्यूँ करता तेरा मेरा 

यह दुनिया रैन बसेरा

यहाँ कोई ना रहने पाता है 

चंद दिनों का डेरा।

हंस उड़ जाएगा कोई ना 

साथी तेरा साथ निभाएगा॥


आ सतगुरु शरण में प्यारे तू प्रीत लगाले बन्दे

कट जायेंगे यह तेरे जनम जनम के फंदे।


जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी देख तमाशा लकड़ी का -


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !