सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का भजन इन हिंदी लिरिक्स
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का
मेरे माथे का हे मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना माँ मेरे माथे का
मुझे रखना सदा सुहागन
मै कभी ना बनू अभागन
ये रंग ना हटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना माँ मेरे माथे का ||
सिंदूर में रखन लाली
सजे बिंदी लाल निराली
ना रंग पलटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का ||
मेरे मेहँदी कभी ना सूखे
कोई करवा चौथ ना चुके
ना तेज सिमटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का ||
ये कृपा हरदम करना
मेरी गोद पुत्र से भरना
ये नूर ना घटने देना मैया मेरे माथे का
सिंदूर ना मिटने देना मैया मेरे माथे का !!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks