ले लो शरण सांवरे भजन लिरिक्स (Le Lo Sharan Sanware lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan -
ले लो शरण सांवरे भजन लिरिक्स (Le Lo Sharan Sanware lyrics in Hindi) -
हालात का मारा हूँ सांवरे
आया तेरे द्वार
लेलो शरण सांवरे
दुनियां ने बिसराया मुझे
ना करना तू इनकार
ले लो शरण सांवरे
मैं जी रहा कैसे
कोई ना ये जाने
एक जानता हूँ मै
फिर एक तू जाने
तूने देखा है श्याम मुझे
मैं हूँ कितना लाचार
लेलो शरण सांवरे
आजा रे सांवरे आजा रे लिरिक्स भजन ( Aaja Re Sanwre Lyrics in Hindi ) - Muskan Sharma Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरा कस के पकड़ लो हाथ लिरिक्स भजन ( Mera Kas Ke Pakad Lo Haath Lyrics in Hindi ) - Upasana Mehta Shyam Bhajan - Bhaktilok
जिनको हंसाते है
वो ही रुलाते है
क्या क्या किया उनका
सब भूल जाते है
लगती है दिल पे तीर के जैसे
बातें ये हरबार
लेलो शरण सांवरे
ऐसा नहीं तुमसे
अनजान हूँ बाबा
पर क्या करूँ बोलो
परेशान हूँ बाबा
कहीं छूट ना जाये आस ये तुमसे
आ जाओ सरकार
लेलो शरण सांवरे
कुछ और ही सोचा
कुछ और पाता हूँ
मैं जीतता आखिर
क्यूं हार जाता हूँ
मेरी नैया डगमग डोल रही है
थाम ले तू पतवार
लेलो शरण सांवरे
मुश्किल से घांवो को
मैंने भरे बाबा
होने लगे वो ही
फिर से हरे बाबा
रख दे तू सिर पे हाथ सचिन के
करदे बेड़ापार
लेलो शरण सांवरे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks