दो आंसू तो दे दे चारनो में बहाने को भजन लिरिक्स ( Do Aansu To De De Charno Mein Bahaane Ko Lyrics in Hindi ) -
कुछ दिया न दे श्याम इस अपने दीवाने को
दो आंसू तो दे दे चरणों में बहाने को
नरसी ने बहाए थे मीरा ने बहाए थे
जब जब भी कोई रोया तुम दोढ़ के आये थे
काफी है दो बूंदे घनश्याम रिजने को
दो आंसू तो दे दे चरणों में बहाने को
आंसू वो खजाना है किस्मत से मिलता है
इसके बेह जाने से मेरा श्याम पिगल ता है
करुना का तू सागर है अब छोड़ बहाने को
दो आंसू तो दे दे चरणों में चडाने को
दुःख में बह जाते है खुशियों में जरुरी है
आंसू के बिना संजू हर आँख अधूरी है
पूरा कर दे अनसु हर एक हरजाने को
दो आंसू तो दे दे चरणों में बहाने को
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks