देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ भजन लिरिक्स ( Deta Har Dam Sanware Tu Haare Ka Saath Lyrics in Hindi) - New Shyam Bhajan -
देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ भजन लिरिक्स ( Deta Har Dam Sanware Tu Haare Ka Saath Lyrics in Hindi) -
देता हर दम सांवरे तू हारे का साथ
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे..............
रो रही आँखें मेरी हँसता ज़मान है
मुश्किलों में घिर गया तेरा दीवाना है
बिन तेरे कौन सुने मेरे दिल की बात
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे..............
तारा है सारा जमाना भजन लिरिक्स (Tara Hai Sara Jamana Lyrics in Hindi) - New Krishna Bhajan - Bhaktilok
मेरी लगी श्याम संग प्रीत भजन लिरिक्स (Meri Lagi Shyam Sang Preet Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok
हर कदम पर क्यों भला मैं मार खाता हूँ
जीतना चहुँ मगर मैं हार जाता हूँ
आजा अब तू देख ले मेरे ये हालात
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे..............
तू नहीं सुनता अगर किसको बताता मैं
घाव जो दिल पे लगे किसको दिखता मैं
हर्ष ज़माने ने दिए कितने ही आघात
मैं भी जग से हार के आया थाम ले मेरा हाथ
देता हर दम सांवरे..............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks