तारा है सारा जमाना भजन लिरिक्स (Tara Hai Sara Jamana Lyrics in Hindi) -
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो।
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो॥
हम ने सुना है श्याम मीरा को तारा
वीणा का कर के बहाना श्याम हम भी तारो।
हमने सुना है श्याम द्रोपदी को तारा
साडी का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है लिरिक्स भजन (Shaam Savere Dekhu Tujhko Kitna Sundar Rup Hai Lyrics in Hindi) - Shyam Bhajan - Bhaktilok
भक्तो के मन को भाय गयो रे एक छोटो सो ग्वालो भजन लिरिक्स (Bhakto ke mana ko bhaya gayo re Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan - Bhaktilok
हमने सुना है श्याम कुब्जा को तारा
चन्दन का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम गणिका को तारा
तोते का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम अर्जुन को तारा
गीता का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम प्रहलाद को तारा
खम्बे का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम केवट को तारा
नौका का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks