तारा है सारा जमाना लिरिक्स (Tara Hai Sara Jamana Lyrics in Hindi ) -
तारा है सारा ज़माना श्याम हम को भी तारो।
हम को भी तारो श्याम हम को भी तारो॥
हम ने सुना है श्याम मीरा को तारा
वीणा का कर के बहाना श्याम हम भी तारो।
कृष्ण नाम रस (Krishan Nam Ras) - Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj Krishna Bhajan - Bhaktilok
काली कमली वाला मेरा यार है (Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai) - Chitra vichitra ji maharaj Banke Bihar - Bhaktilok
हमने सुना है श्याम द्रोपदी को तारा
साडी का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम कुब्जा को तारा
चन्दन का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम गणिका को तारा
तोते का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम अर्जुन को तारा
गीता का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम प्रहलाद को तारा
खम्बे का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
हमने सुना है श्याम केवट को तारा
नौका का कर के बहाना श्याम हम को भी तारो।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks