प्रार्थना : दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे (Dayalu Naam Hai Tera Lyrics in Hindi) -
दयालु नाम है तेरा प्रभु हम पर दया कीजे ।
हरि सब तुमको कहते हैं हमारा दुःख हर लीजे ॥
दयालु…
विषय और भोग में निशिदिन फँसा रहता है मन मूरख ।
इसे अब ज्ञान देकर सत्य मारग पर लगा दीजे ॥
दयालु…
तुम्हारी भूल कर महिमा किए अपराध अति भारी |
शरण अज्ञान है तेरे क्षमा अपराध सब कीजे ॥
प्रार्थना : इतनी शक्ति हमें देगा दाता लिरिक्स (Itni Shankti Humein Dena Data Lyrics in Hindi) - VIDHI SHARMA Prayer - Bhaktilok
प्रार्थना : हमारी मुट्ठी में आकाश सारा लिरिक्स (Hamari Muthhi Me Aakash Saara Lyrics in Hindi) - Prayer - Bhaktilok
दयालु…
तुम्हीं माता-पिता जग के तुम्हीं हो नाथ धन विद्या ।
तुम्हीं हो मित्र सब जग के दयाकर भक्तिवर दीजे ॥
दयालु…
न चाहूँ राज-धन-वैभव न है कुछ कामना मेरी ।
रख सकूँ शुद्ध सेवाभाव शुभ वरदान ये दीजे ॥
दयालु…
तुम अन्तर्मन के भावों को जानते हो सदा स्वामी ।
यही जीने की अभिलाषा चरणरज दास को दीजे ॥
दयालु…
प्रार्थना : ऐ मालिक तेरे बंदे हम लिरिक्स (Aye Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi) - Lata Mangeshkar Manna De Prayer - Bhaktilok
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks