प्रार्थना : हमारी मुट्ठी में आकाश सारा लिरिक्स (Hamari Muthhi Me Aakash Saara Lyrics in Hindi) - Prayer - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

 प्रार्थना : हमारी मुट्ठी में आकाश सारा लिरिक्स (Hamari Muthhi Me Aakash Saara Lyrics in Hindi) - Prayer -

 प्रार्थना : हमारी मुट्ठी में आकाश सारा लिरिक्स (Hamari Muthhi Me Aakash Saara Lyrics in Hindi) - Prayer - Bhaktilok

हमारी ही मुद्ठी में आकाश सारा

जब भी खुलेगी चमकेगा तारा।

कभी न ढले जो वो ही सितारा

दिशा जिससे पहचाने संसार सारा ।


हथेली पे रेखाएँ हैं सब अधूरी

किसने लिखी हैं नहीं जानना है।

सुलझाने उनको ना आएगा कोई समझना है

प्रार्थना : तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स (Tumhi Ho Mata Pita Thumhi Ho Prayer Lyrics in Hindi) - Maa Baap Prarthana Master Rana Prayer - Bhaktilok

प्रार्थना : दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना लिरिक्स (Daya Kar Daan Bhakti Ka Hame Parmaatma Lyrics in Hindi) - SINGER VIDHI DESHWAL Prayer - Bhaktilok

उनको ये अपना करम है ।

अपने करम से दिखाना है सबको

खुदका पनपना उभरना है खुदको।

अँधेरा मिटाए जो नन्हा शरारा

दिशा जिससे पहचाने संसार सारा


हमारे पीछे कोई आए ना आए !

हमें ही तो पहले पहुँचना वहाँ है।

जिन पर है चलना नई पीढ़ियों को

उन्हीं रास्तों को बनाना हमें है।

जो भी साथ आएँ उन्हें साध ले लें

अगर ना कोई साध दे तो अकेले।

सुलगा के खुद को मिटा ले अँधेरा

दिशा जिससे पहचाने संसार सारा।

प्रार्थना : हे शारदे माँ हे शारदे माँ लिरिक्स (He Sharde Maa He Sharde Maa Prayer Lyrics in Hindi) - माँ सरस्वती प्रार्थना Prayer - Bhaktilok




Tags

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !