प्रार्थना : इतनी शक्ति हमें देगा दाता लिरिक्स (Itni Shankti Humein Dena Data Lyrics in Hindi) -
इतनी शक्ति हमें देगा दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना।
दूर अज्ञान के हों अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे।
प्रार्थना : तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो लिरिक्स (Tumhi Ho Mata Pita Thumhi Ho Prayer Lyrics in Hindi) - Maa Baap Prarthana Master Rana Prayer - Bhaktilok
प्रार्थना : हमारी मुट्ठी में आकाश सारा लिरिक्स (Hamari Muthhi Me Aakash Saara Lyrics in Hindi) - Prayer - Bhaktilok
हर बुराई से बचते रहें हम
चोट जितनी बड़ी जिन्दगी दे॥
बैर हो न किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना
हम चले नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी में
सबका जीवन भी बन जाये मथुबन।
अपनी करुणा का जल तू बहा दे
करदे पावन हर एक मन का कोना
हम चले नेक रस्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks