बाबा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाये लिरिक्स ( Baba Tere Charnon Ki Gar Dhool Jo Mil Jaye Lyrics in Hindi ) -
ओम नमह शिवाय ओम नमह शिवाय
भोले तेरे चरणों की
बाबा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाये |
सच कहता हूँ बाबा
सच कहता हूँ बाबा मेरी तक़दीर संवर जाए ||
बाबा तेरे चरणों की...
यह मन बड़ा चंचल हैं कैसे तेरा भजन करूँ |
जितना इसे समझाऊ उतना ही मचल जाये ||
बाबा तेरे चरणों की...
देना हो तो दीजिये जन्म जन्म का साथ (Dena Ho Toh Dijiye) - Shiv Bhajan RAVI RAJ -
सुनते हैं तेरी रहमत दिन रात बरसती हैं |
इक बूँद जो मिल जाए दिल की कली खिल जाए ||
बाबा तेरे चरणों की...
नजरों से गिरना ना चाहे जितनी सजा देना |
नज़रों से जो गिर जाए मुश्किल हैं संभल जाना ||
बाबा तेरे चरणों की...
बाबा एस जीवन की बस इतनी तमन्ना हैं |
तुम सामने हो मेरे मेरा दम ही निकल जाए ||
बाबा तेरे चरणों की..
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks